
Sukma Breaking
Sukma Breaking : सुकमा: सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले के लगभग सभी नदी नाले उफान पर है,कई स्थानो पर पानी पुल के ऊपर से बहता नजर आ रहा है
जिसको देखते हुए सुकमा पुलिस द्वारा सभी ऐसे स्थानो पर जंहा पानी पुल के ऊपर से बह रहा है,वँहा जवानों को तैनात किया गया है,वन्ही सुकमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
आकाश राव गिरिपुंजे ने वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार से जान जोखिम में न डाले,और उफनते नदी नाले
Sukma Breaking
को पार न करें, सुकमा पुलिस जिले भर में नजर बनाए हुए है,नदी नालों में पानी के कम होते ही सभी को सुरक्षित पार कराया जाएगा,किसी भी प्रकार से कोई जोखिम न उठाएं
पुलिस और प्रसाशन का सहयोग करें, वन्ही नदी नालों में बाढ़ की स्थिति की वजह से सुकमा कोंटा रोड में पुल के ऊपर से पानी जाने की वजह से आवागमन भी बन्द है,बरसात
में सुकमा जिले की यह समस्या भी लगभग तय सी हो गयी है,कुछ दिन तेज बारिश होने से जंहा शबरी और गोदावरी का जल स्तर बढ़ा तो समझो बाढ़ तय है,अब ग्रामीण अपनी समस्या लिए घुमते रहते है