
Sukma Breaking
Sukma Breaking : जगरगुंडा इलाक़े में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ सर्चिंग पर निकले जवानों से नक्सलियों की हूई मुठभेड़
मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर मौक़े पर जवानों की सर्चिंग जारी एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की
जिला सुकमा थाना जगरगुंडा अन्तर्गत दिनांक 20.07.2024 के प्रातः तुमार गट्टा, सिंगावराम के जंगल पहाड़ी में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के मध्य मुठभेड़, 01 अज्ञात नक्सली का शव एवं शव के पास 01 नग भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया।
दिनांक 19.07.2024 को रात्रि में जगरगुंडा एरिया कमिटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर DRG की पार्टी रवाना हुई थी।
अभियान में मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है।
मुठभेड़ स्थल व आस पास एरिया की सर्चिंग जारी है।