
सुकमा। अचानक धान के खेत की और लपके CRPF के जवान और फिर : रविवार को सुबह नेशनल हाइवे पर रोकेल से कुछ दूरी पर CRPF 226 कैंप के पास एक तेज रफ़्तार पिकअप पलट गई। जैसे ही ये खबर CRPF के जवानों को लगी, CRPF के कंपनी कमांडेंट और कंपनी कमांडर घायलों पर झपट पड़े। धान के खेत में पलटे वाहन से घायलों को खींच -खींचकर निकला। उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल पहुँचाया। जहां उनका उपचार जारी है।
अचानक धान के खेत की और लपके CRPF के जवान और फिर
नेशनल हाइवे में रोकेल के पास CRPF 226 कैंप के कम्पनी कमांडेंट धन सिंह बिष्ट और कम्पनी कमाण्डर संजय यादव अचानक चीते जैसी फुर्ती से धान के खेत की और लपके। वहां धान के खेत में एक पिकअप पलटी हुई थी। इसमें कुल 6 लोग सवार थे जो बुरी तरह घायल हो चुके थे। जवानों ने घायलों को वाहन के अंदर से खींच – खींच कर बाहर निकला और उनका प्रथमोपचार किया। इसके बाद उनको अस्पताल रवाना किया।
क्यों हुआ ये हादसा इसे भी समझें
नेशनल हाइवे पर लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। सुकमा से लेकर जगदलपुर के बीच रास्ता बहुत खराब होने से लोगों को काफी समय लग रहा है। ऐसे में जैसे उन्हें अच्छी सड़क मिलती है,जल्दबाजी में सभी वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन चलाने लगते हैं। आज सुबह रोकेल के पास CRPF कैंप के सामने तेज गति की वजह से पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें 6 लोग सवार थे सभी को काफी गहरी चोट आई है।