
ऐसा धमाका कि कांप गया जंगल : दूर तक गई आवाज और आसमान में ऊँचाई तक दिखा धुंए का गुबार
बीजापुर। ऐसा धमाका कि कांप गया जंगल : बीजापुर में गश्त के दौरान जवानों को एक 25 किलोग्राम की क्षमता वाला IED मिला था। उसे जब जंगल में ले जाकर डिफ्यूज किया तो धमाके से जंगल एक बारगी काँप गया। धुल और धुंए का गुबार आसमान में काफी ऊँचाई तक देखा गया। दूर मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसा धमाका कि कांप गया जंगल।
ऐसा धमाका कि कांप गया जंगल : क्या है पूरा मामला जानें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों ने IED को डिफ्यूज़ कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दी है। गश्त के दौरान सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवानों ने एक IED बरामद किया था । बीडीएस टीम ने उसूर-आवापल्ली मार्ग से 3 किमी की दूरी पर धान मंडी के पास मार्ग में माओवादियों के लगाए गए लगभग 25 किग्रा की IED को निर्जन स्थान में ले जाकर नष्ट किया है।
जिले के तोड़का इलाके के मुठभेड़ में गंगालूर ACM समेत 16 लाख के इनामी नक्सली की मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में ACM गंगालूर पर शासन ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया है।
कहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
तो वहीं कांकेर जिले में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानी डोबीर इलाके के जगंल में चल रही है। मुठभेड़ दोपहर 12 बजे से रुक-रुक कर चल रही है। बताया जा रहा है कि, ऑपरेशन पर निकली पार्टी से पुलिस अधिकारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। एसएसपी आई के एलिसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.