
Students protest: रायपुर के साइंस कॉलेज में खराब रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स का हंगामा, प्रिंसिपल दफ्तर में बैठकर नारेबाजी...
Students protest:रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में शनिवार को खराब रिजल्ट से नाराज छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल के दफ्तर के अंदर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। दरअसल, हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में करीब 170 छात्र फेल और एटीकेटी आए हैं। दूसरे और पांचवे सेमेस्टर को मिलाकर कुल लगभग 355 छात्रों का रिजल्ट एटीकेटी और फेल है। रिजल्ट खराब होने को लेकर स्टूडेंट्स में काफी आक्रोश है।
Students protest: मिली जानकारी के मुताबिक सेमेस्टर के खराब रिजल्ट को लेकर शनिवार सुबह 10 बजे से छात्रों ने प्रिंसिपल दफ्तर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वालों स्टूडेंट्स की मांग है कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच करवाई जाए और पोर्टल की तकनीकी खामियों को जल्द दूर किया जाए। स्टूडेंट्स का कहना है कि रिजल्ट में मनमाने अंक दिए गए हैं। पेपर की कॉपी सही तरीके से चेक नहीं होती और इससे पढ़ाई भी कई बार बाधित हो जाती है। छात्रों ने सीधे तौर पर परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है।
Students protest: छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। साइंस कॉलेज के प्रिंसपल अमिताभ बैनर्जी ने बताया कि छात्रों की कुछ मांग आई है, जिसका निराकरण किया जाएगा। तीन दिन के अंदर इसे ठीक कर लिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी। ऑनलाइन जारी रिजल्ट में कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो सकता है, उसे चेक करवाया जाएगा। स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान करेंगे।