
StockMarketindia
मुंबई। StockMarketindia : बड़ी खबर स्टॉक मार्केट से आ रही है। जहां सेंसेक्स ने 83,116 तो निफ्टी ने 25,433 की मारी कुलांच : निवेशकों को ₹6.40 लाख करोड़ का हुआ मुनाफा।
सेंसेक्स आज 83,116 की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 25,433 की ऊँचाई पर जा पहुंची । हालांकि बाद में ये दोनों इंडेक्स थोड़ा नीचे आए और सेंसेक्स 1,439 अंक (1.77%) चढ़कर 82,962 और निफ्टी 470 (1.89%) अंक चढ़कर 25,388 के स्तर पर क्लोज़ हुआ।
StockMarketindia : कैसी रही बाजार की उथल -पुथल जानें
दरअसल आज के कारोबार में मेटल, आईटी, ऑटो और बैंक शेयर की बिकवाली काफी तेज़ रही । तभी तो निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.91% ऊपर चढ़कर बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स 2.14% चढ़ा। आईटी में 1.60% तथा बैंक में 1.49% की तेजी देखी गई । उधर ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1.61% चढ़कर बंद हुआ।
6.40 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की वेल्थ
StockMarketindia में आई इस तेजी से निवेशकों की वेल्थ तकरीबन 6.40 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप बुधवार को 4 करोड़ 60लाख 76 हजार 150 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 12 सितंबर को बढ़कर 4 करोड़ 60 लाख 76हजार 150 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
जापान का निक्केई 3.41% चढ़ा, चीन का बाजार हुआ धड़ाम
बाजार में रिलायंस, HDFC बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को सबसे ज्यादा चढ़ाया तो वहीं, नेस्ले इंडिया गिरावट वाला इकलौता शेयर रहा, इसमें 0.09% की गिरावट दर्ज़ की गई ।
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 3.41% तो कोरिया का कोस्पी 2.34% तक ऊपर चढ़ा। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग के शेयर ने 0.77% ऊँचाई पकड़ी तो चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.17% की गिरावट दर्ज़ की गई ।

11 सितम्बर को कैसा था अमेरिकी शेयर बाजार
दरअसल 11 सितंबर को अमेरिकन मार्किट में डाओ जोंस 0.31% चढ़कर 40,861 के स्तर पर क्लोज़ हुआ। तो वहीँ नैस्डैक 2.17%, S&P500 1.07% की बढ़त के साथ 5,554 के लेबल पर क्लोज़ हुआ। NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 11 सितंबर को ₹1,755.00 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी ₹230.90 करोड़ के शेयर खरीदे।
Kanpur News : बीच सड़क युवती की निर्वस्त्र मिली सर कटी लाश, पैर और दांत भी मिले टूटे हुए….
कल बाजार में दिखी थी गिरावट
11 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 398 अंक की गिरावट के साथ 81,523 के स्तर पर क्लोज़ हुआ था। तो वहीं निफ्टी में भी 122 अंक की गिरावट दिखाई दी थी, ये 24,918 के स्तर पर शुद डाउन हुआ था।
लब्बोलुआब ये कि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट तो 10 में तेजी दर्ज़ की गई थी। तो वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट एवं 16 में तेजी दिखाई दी थी। देखा जाये तो निफ्टी FMCG छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखाई दी थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.