T20: कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को राष्ट्रीय पुरुष टीम का कंसल्टेंट-फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अल्पकालिक है, जो 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। मलिंगा की यह भूमिका भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
T20: मलिंगा, जो डेथ ओवरों के माहिर और 2014 टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे, अपनी अनुभवी विशेषज्ञता से श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों को निखारेंगे। एसएलसी का मानना है कि मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय अनुभव और छोटे प्रारूप में मौत की गेंदबाजी की महारत टीम की तैयारियों को मजबूत करेगी। 2014 में भारत को हराकर खिताब जीतने वाली टीम के प्रमुख सदस्य मलिंगा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 107 विकेट लिए हैं।
T20: टी20 विश्व कप 2026 में श्रीलंका ग्रुप बी में है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे से होगा। टीम अपना अभियान 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो में शुरू करेगी। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा।
T20: मलिंगा के पास कोचिंग का भरपूर अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ लंबे समय तक काम किया, जहां वे खिलाड़ी से मेंटर और फिर बॉलिंग कोच बने। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के साथ भी कोचिंग की है। 2014 के बाद श्रीलंका पिछले तीन टी20 विश्व कप में नॉकआउट तक नहीं पहुंच सका, ऐसे में मलिंगा की नियुक्ति टीम की प्रतिस्पर्धा बहाल करने की दिशा में अहम कदम है।
