
Special Trains
Special Trains: गोरखपुर: दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से होकर 38 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें से कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं, जो दिल्ली, मुंबई, पंजाब, गुजरात, और बिहार जैसे प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी। ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में अभी बर्थ उपलब्ध हैं, और यात्री टिकट आरक्षित कर सुविधाजनक सफर कर सकते हैं।
Special Trains: पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दशहरा से छठ तक कुल 122 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से कई गोरखपुर होकर गुजरेंगी। आनंद विहार और दिल्ली के लिए 18, मुंबई के लिए आठ, और सियालदह, रांची, उधना, जोधपुर, कोलकाता जैसे शहरों के लिए भी ट्रेनें संचालित होंगी।
Special Trains: नियमित ट्रेनों जैसे गोरखधाम, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, और कुशीनगर में सीटें फुल हो चुकी हैं, जिससे स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प हैं। प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में गोरखपुर-रांची (19 अक्टूबर-2 नवंबर), मऊ-अंबाला कैंट (9 अक्टूबर-27 नवंबर), छपरा-अमृतसर (6 अक्टूबर-1 दिसंबर), और गोरखपुर-नई दिल्ली (11 अक्टूबर-29 नवंबर) शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित सफर के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।