South East Central Railway
South East Central Railway : रायपुर-:दिनांक 10 जुलाई 2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ कर्मचारी ट्रेनिंग स्कूल परिचालन/ बीएमवाई में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई- Chhattisgarh Rojgar App : युवाओं को घर पर ही मिल रही है पंजीयन की सुविधा, ले रहे हैं रोजगारपरक सुविधाओं का लाभ South East Central Railway : स्पैड से बचाव एवं ऑटोमेटिक सिगनलिंग में कार्य करने के लिए दी जानेवाली प्राधिकार और चालक द्वारा ली जानेवाली सावधानियां , शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं गाङियों का स्टेबलिंग, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बरती जानेवाली मानसून संबंधित सावधानियां, स्टेशन कर्मचारी एवं गेटकीपर द्वारा सिग्नल का आदान-प्रदान, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन । Raigarh News: रायगढ़: कोल साम्राज्य में कब्जे को लेकर खूनी झड़प, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा इलाका, रसूखदारों से संबंध! इस संरक्षा सेमिनार में त्रिनाथ मोहंती , संरक्षा सलाहकार/विद्युत, संजीव कुमार सिंह, संरक्षा सलाहकार/इंजीनियरिंग तथा आर. पी. मंडल, ट्रेनिंग स्कूल का प्रशिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 46 लोगों ने भाग लिया।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.