South Africa T20 League: नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शनिवार को पार्ल रॉयल्स ने इतिहास रचते हुए पूरे 20 ओवर स्पिन गेंदबाजों से फेंकवाए। फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने सभी ओवर स्पिनर्स से करवाए। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ इस अनोखी रणनीति के दम पर पार्ल रॉयल्स ने 11 रन से मैच जीत लिया।
South Africa T20 League: पार्ल रॉयल्स के स्पिनर्स में ब्योर्न फोर्टुइन, डुनिथ वेलालेज, मुजीब उर रहमान, नकाबायोमजी पीटर और जो रूट ने चार-चार ओवर किए। इन गेंदबाजों ने क्रमशः 20, 16, 17, 33 और 32 रन दिए। फोर्टुइन, मुजीब और रूट ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वेलालेज ने 1 विकेट हासिल किया। शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण टीम के तेज गेंदबाज दयान गलीम की गेंदबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी।
South Africa T20 League: पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने 4 विकेट पर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। South Africa T20 League: यह पार्ल रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत है, और टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। स्पिन गेंदबाजों की इस रणनीति ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.