
साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बनाई जगह, भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें....
SA VS PAK : साउथ अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। टेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में सिर्फ 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। सेंचुरियन में खेले गए इस मुकाबले के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने कगिसो रबाडा और मार्को यानसन की ताबड़तोड़ 9वें विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी से हार को जीत में बदला।
पाकिस्तान ने पहले साउथ अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया और 148 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन मोहम्मद अब्बास के 6 विकेट के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम ने मुश्किल घड़ी में शानदार प्रदर्शन किया। अब्बास की गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लड़खड़ा गए थे, लेकिन कप्तान टेंबा बावुमा और एडन मार्करम ने पारी संभाली। बावुमा ने 96 रन तक टीम को पहुंचाया, लेकिन फिर एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। इसके बाद, अब्बास का कहर जारी रहा और साउथ अफ्रीका के 3 विकेट जल्द ही गिर गए।
हालांकि, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। रबाडा ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि यानसन ने 16 रन बनाकर टीम को 99 रन पर 8 विकेट गंवाने के बावजूद जीत दिलाई। रबाडा और यानसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया और साउथ अफ्रीका को सनसनीखेज जीत दिलाई।
WTC फाइनल की तारीख और स्थान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2025 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका का सामना इस फाइनल में किस टीम से होगा, इसका फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के परिणाम से होगा। मेलबर्न टेस्ट के अंतिम दिन का खेल होने बाकी है, और इस मैच का नतीजा यह तय कर सकता है कि फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है, ताकि वह फाइनल में पहुंच सके।