
Sonbhadra UP News
Sonbhadra UP News
SHATRUGHAN KUMAR
सोनभद्र राबर्ट्सगंज पुलिस व एस ओजी टीम ने ४ हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया
१०२ ग्राम मादक पदार्थ व बिक्री के २७६०० रुपये नकदी बरामद
पुलिस अनुसार पकड़े गये हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार किमत करीब २० लाख रुपये
हेरोइन सप्लाई करने वाले अभियुक्त अभी वांछित
बाराबंकी से हेरोइन लाकर सप्लाई करते थे सप्लायर
बरैला महादेव मंदिर के पास से अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई
Sonbhadra UP News : सोनभद्र : सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ चलायें गये अभियान में राबर्ट्सगंज पुलिस एवं एस ओजी टीम द्वारा रविवार शाम बरैला महादेव मंदिर के पास से ४ नंबर हेरोईन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Raebareli Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने घर के अंदर लगाई फांसी, हुई मौत
Sonbhadra UP News : जिनके कब्जे से १०२ ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन एवं बिक्री के २७६०० रुपये नकदी इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी बरामद हुआ है। जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बिक्री की और पकडी गई हेरोइन उन्हें बंटी पुत्र अवधेश एवं राजा ऊर्फ राज पुत्र सत्यनारायण निवासी जैत थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा बाराबंकी से लाकर सप्लाई किया जाता है
Sambit Patra Bayan : भगवान जगन्नाथ को लेकर संबित पात्रा की फिसली जुबान…फिर ऐसे दी सफाई
दोनों अभी वांछित चल रहे हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।