
Son of Sardaar 2
Son of Sardaar 2 : मुंबई: अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला धमाकेदार पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अजय देवगन दो दौड़ते हुए टैंकरों के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं। सिर पर पीली पगड़ी, ब्लैक जैकेट और दमदार एक्शन स्टाइल में अजय का यह लुक दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा रहा है। पोस्टर पर लिखा गया है — ‘The Return of Sardar’, और फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है – 25 जुलाई 2025।
Son of Sardaar 2 : यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर आए थे। नए भाग में अजय एक बार फिर अपने चर्चित किरदार ‘जस्सी’ में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ इस बार मृणाल ठाकुर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
Son of Sardaar 2 : फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन हैं। पहले भाग में पंजाब की पृष्ठभूमि, कॉमिक टाइमिंग और एक्शन का शानदार मेल दर्शकों को खूब भाया था। तकरीबन 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर में 161.48 करोड़ रुपये की कमाई कर जबरदस्त हिट का तमगा हासिल किया था।
Son of Sardaar 2 : अब जब अजय देवगन उसी किरदार और सिख अवतार में दोबारा लौट रहे हैं, सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी चरम पर है। कई यूजर्स ने पोस्टर देखकर ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है। फिल्म के एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी तड़के को लेकर फैन्स काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।