हरियाणा: फरीदाबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। सेक्टर-88 की एसआरएस हिल्स सोसाइटी में 67 वर्षीय कुबेर नाथ शर्मा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उनके बेटे और बहू ने किसी बात पर चप्पल से उनकी पिटाई की थी, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
शर्मा की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था, “बेटा-बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है।” इसके आधार पर भूपानी थाना पुलिस ने मंगलवार रात दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया।
घटना 22 फरवरी की है, जब शर्मा की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हुई। उनकी पत्नी उस समय गांव गई थीं। शर्मा बीमार थे और तीन साल पहले गाजियाबाद से छोटे बेटे के पास आए थे।
बेटे ने बताया कि वह पिता को खाना खाने के लिए ढूंढ रहे थे, तभी नीचे गिरने की आवाज सुनाई दी। पुलिस जांच में जुट गई है। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपी बेटा गुरुग्राम की आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डिजाइनर और बहू शिक्षिका है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।
