
कांकेर नक्सली मुठभेड़
कांकेर : कांकेर नक्सली मुठभेड़ : जिले के अति संवेदन शील टेकामेटा, कोकुर के जंगलों में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को रायपुर लाया गया… दोनों जवानों को एयर लिफ्ट के माध्यम से रायपुर लाया गया जहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है…
घायल जवान के साथी जवान ने एशियन न्यूज से बात करते हुए कहा कि 1 जवान हीरामन के राइट थाई में गोली लगी है..दूसरे जवान के सर में चोट लगी.जिसका सीटी स्कैन और एक्स-रे किया गया…
जवान ने कि वह उनके पीछे ही इस मुठभेड़ में लड़ाई लड़ रहे थे तभी उनको गोली लगी और वह घायल हो गए फिर उनको बचाकर वहां से निकले…
इस मुठभेड़ में हमारे जवानों ने अब तक पांच नक्सलियों के शव बरामद,दो हथियार भी बरामद…जो बड़ी उपलब्धि है…अभी दोनों के स्थिति खतरे से बाहर… साथी जवान ने और क्या कुछ जानकारी दी देखिए हमारे संवाददाता इम्तियाज अंसारी के साथ खास बातचीत….