![Social Media Viral](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2024/06/593.jpg?fit=1024%2C1368&ssl=1)
Social Media Viral
Social Media Viral
कृष्ण कांत शर्मा
Social Media Viral : भिंड : भिंड में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो फोटो डालकर हीरोपंती।लहार पुलिस के हत्थे चढ़े 3 मय हथियारों के आरोपी । तीनों आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध हथियार और कारतूस बरामद।भिंड जिले के युवक फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि समाज में अपनी धाक जमाने के लिए अवैध हथियारों के
Rajim Navapara : अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 50 हाइवा जप्त…..
Social Media Viral : साथ फोटो एवं वीडियो अपलोड कर अपराध की ओर बढ़ते नजर आ रहे है। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने ऐसे युवाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिस पर लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को एक साथ दो युवकों एवं एक अन्य तीसरे युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर
Social Media Viral
अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं वीडियो डालने के स्क्रीनशॉट एवं पुख्ता सबूत मिले थे, जिस पर रविंद्र शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर टीम बनाकर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में महाराणा प्रताप चौराहा लहार के आसपास घेराबंदी कर कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
, पकड़े गए आरोपियों के नाम शिवा उर्फ अंशु एवं शिव उर्फ देव निवासी मिहोना एवं दीपक बिधौलिया सीकरी जागीर बताए हैं, जिसमें दो युवकों के पास 315 बोर के देसी कट्टे एवं एक युवक के पास 315 बोर की अधिया बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़तालशुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.