Smriti Mandhana
Smriti Mandhana: मुंबई। टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को संगीतकार पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन शादी वाले दिन ही यह समारोह टालना पड़ा। वजह थी—मंधाना के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ना। इसके बाद से ही फैंस इस जोड़ी के नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे। करीब 12 दिन की शांति के बाद अब आखिरकार स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर नजर आईं, जिससे उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली।
Smriti Mandhana: मंधाना ने 5 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। यह कोई निजी पोस्ट नहीं, बल्कि एक ब्रांड संबंधी स्पॉन्सर्ड वीडियो था, लेकिन इसमें उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की जीत के भावुक अनुभवों को बताया। भले ही शादी को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, पर वीडियो में उनकी मुस्कान और ऊर्जा ने फैंस को आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं।
Smriti Mandhana: स्मृति ने वीडियो में कहा कि पिछले 12 वर्षों से टीम लगातार वर्ल्ड कप हारती आ रही थी, लेकिन 2 नवंबर 2025 को ट्रॉफी जीतते ही उन्हें ‘छोटे बच्चे जैसी खुशी’ महसूस हुई। उन्होंने बताया कि फाइनल में बल्लेबाजी के दौरान उन्हें ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि टीम की जरूरत के मुताबिक वह खेल रही थीं। लेकिन फील्डिंग के वक्त उनका दिल तेज धड़क रहा था और वह लगातार भगवान को याद कर रही थीं।
View this post on Instagram
Smriti Mandhana: उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “फील्डिंग के दौरान मैंने सारे भगवानों को याद कर लिया था। पूरे 300 बॉल तक बस एक ही प्रार्थना कर रही थी ‘भगवान, विकेट दिला दो।’”
Smriti Mandhana: फैंस अब भी उनकी शादी को लेकर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली शादी टलने के बाद परिवार की ओर से बताया गया कि मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से समारोह स्थगित करना पड़ा। बाद में जानकारी आई कि पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब होने के कारण उन्हें कुछ दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
Smriti Mandhana: हालांकि उसके बाद से विवाह की नई तारीख या अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। मंधाना की इस ताजा पोस्ट ने उनके प्रशंसकों को राहत तो दी है, लेकिन अब सभी की नजरें शादी से जुड़ी आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






