Skywalk Raipur : स्काईवाक का सपना जल्द होगा पूरा… रिपोर्ट मंगा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Skywalk Raipur

Skywalk Raipur : महेश कुमार साहू : रायपुर : राजधानी रायपुर में एक ऐसा प्रोजेक्ट है.. जिसमें राजनीतिक खूब हुई बीजेपी कांग्रेस ने एक दूसरे पर खूब टिकरा फोड़ी गई… हम बात कर रहे हैं राजधानी स्थित चर्चित प्रोजैक्ट स्काई वाक की.. जो 2017 में बीजेपी सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लाया था…

लेकिन उस समय आधी अधूरी निमार्ण कार्य हुए थे… लेकिन कांग्रेस के सत्ता 2018 में आने पर इसे रोक लगा दी गई थी। कांग्रेस का आरोप लगाया था कि इसमें खूब भ्रष्टाचार हुआ है… लेकिन एक बार फिर से 7 साल बाद स्काईवॉक का सपना बीजेपी सरकार पूरा करने का फैसला लिया है..

वही बीजेपी सरकार 2023 में बनी और बीजेपी सरकार ने एक बार फिर बनाने का फैसला लिया है… आपको बता की, स्काईवॉक को बनाने के लिए लोगों को पैदल चलने के लिए यह बनाया गया था.. खासतौर ट्रैफिक व्यवस्था दिक्कत ना इसलिए स्काईवाक पैदल के लिए बनाया गया है..

यह फैसला विधानसभा सत्र में बीजेपी ने महत्वपूर्ण निर्णय लेकर 30 दिनों के भीतर रिपोर्ट फाइल मंगाकर एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला लिया है…देखिए इस खास रिपोर्ट में…हालांकि सात साल पहले ये स्काई वॉक 48 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला था

लेकिन अब इसे बनाने में 78 करोड़ रुपए तक का खर्चा आएगा। PWD अफसरों के मुताबिक सितंबर से निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। रमन सिंह सरकार के दौरान मंजूर की गई ड्राइंग डिजाइन के आधार पर निर्माण किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ने इस परियोजना पर रोक लगा दी थी,

Skywalk Raipur

लेकिन अब साय सरकार के निर्णय के बाद इसमें राजनीति और बयानबाजी तेज हो गई है। आपको बता दें कि… रमन सिंह सरकार ने 2016-17 में इस स्काई वॉक का निर्माण शुरु किया था। कंसल्टेंट एसएन भावे एसोसिएट मुंबई द्वारा की गई सर्वे रिपोर्ट के अनुसार,

See also  SI भर्ती मामला : SI अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर..........

शास्त्री चौक से रोजाना 27 हजार और मेकाहारा चौक से लगभग 14 हजार लोग पैदल आवागमन करते हैं। डीकेएस अस्पताल और जीई रोड के ट्रैफिक को कम करने के लिए इस परियोजना को तैयार किया गया था। इसमें 12 स्थानों पर सीढ़ी, एस्कलेटर और लिफ्ट की व्यवस्था की गई थी।

2018 विधानसभा चुनाव के बाद निर्माण कार्य जारी रहा, लेकिन 2019 में भूपेश बघेल सरकार ने इस पर रोक लगा दी। तब तक 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था। वही स्काई वॉक की वर्तमान स्थिति बाते करे तो..

जय स्तंभ चौक से शास्त्री चौक और अंबेडकर अस्पताल के गेट तक स्काई वॉक का स्ट्रक्चर तैयार है। पीडब्ल्यूडी की जांच में पता चला कि कई जगहों पर एसीपी शीट, एल्यूमीनियम फ्रेम और डिवाइडर रेलिंग चोरी हो गई हैं।

स्टील और नट बोल्ट सही हैं, लेकिन वेल्डिंग, पेंटिंग, फ्लोरिंग, हुड और अन्य कार्य अधूरे हैं। खुली जगह और मौसम के प्रभाव से कई हिस्सों में जंग लग गई है, जिससे स्ट्रक्चर की मजबूती पर असर पड़ सकता है। सेतु निगम की टीम ने पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंप दी

आपको बता दें कि… प्रारंभ में स्काई वॉक के लिए 48 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, लेकिन ले-आउट में बदलाव के कारण लागत 77 करोड़ तक पहुंच गई। इस समय ठेका एजेंसी को 34 करोड़ का भुगतान भी किया गया था।

Nagar Palika Nigam Raipur : नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शुरू

पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य दोबारा शुरु करने के लिए खराब सामग्री को हटाना पड़ेगा और नए सामान की व्यवस्था करनी पड़ेगी। इस प्रक्रिया में करीब 6 से 7 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आ सकता है..

See also  BJP Action Plan : बीजेपी ने तैयार की आगामी 2 महीनो की कार्ययोजना

Skywalk Raipur

पब्लिक का क्या कहना है… क्या कुछ स्काईवाक बनने से क्या फायदा होने वाला है… देखिए इस रिपोर्ट में….राहगीरों हरपाल सिंह का कहना है कि… इसे जनता को काफी फायदा होने वाला है.. पैदल जाने वालों को ट्रैफिक जो जाम मिलता है

वह नहीं मिलेगा इससे एक विकास होगा शहर में एक नई चीजे आएगी विकास गति आएगी यह बीजेपी के राज में बना था और यह बीजेपी के राज में ही पूरा बनेगा वही पब्लिक ने आगे कहा कि इसे रेलवे से भी जोड़ा जाना चाहिए तो और पब्लिक को बहुत ज्यादा फायदा होगा जो लोग चाहते हैं यह अधूरी बातें पूरी हो जाएगी….

वरिष्ठ विधायक व पूर्व PWD मंत्री राजेश मूणत ने कहा… मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में बैठक हुई जो यह निर्णय लिया गया है… ये रायपुर के अहम प्रोजेक्ट स्काईवाक है.. साफ तौर से यह सरकार का सोच स्पष्ट है.. राजधानी विकास बिल्कुल होना चाहिए…

पूरी तरह से इसका निर्माण कार्य पूर्ण होना चाहिए.. समय सीमा में अच्छे क्वालिटी के साथ निर्माण हो… यह हमारी सबकी प्राथमिकता है… रायपुर शहर को हम सब मिलकर संवारने का काम करेंगे… सीएम ने स्वीकृत दे दी है. बहुत जल्द निर्माण कार्य हो जाएगा… इससे लोगों को काफी फायदा होगा…

कांग्रेस के विधायक रामकुमार यादव ने स्काईवॉक पर टिकरा फोड़ते हुए कहा… बीजेपी सरकार में ऐसा इंजीनियर आया ऐसा अनोखा डिजाइन तैयार किया… और 5 साल लोग इन लोग सत्ता में थे अभी तक कोई चालू नहीं कर पाए.. बीजेपी सरकार सिर्फ हवा हवाई कर रही है.. इन लोग कुछ नहीं कर पाएंगे 8 महीने में एक मीटर रोड नहीं बनाए हैं…

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: