
Sitapur Surguja Chhattisgarh
Sitapur Surguja Chhattisgarh : सीतापुर बनेगा अब एजुकेशन हब, MLA PSC/VYAPAM कोचिंग के लिए आज हुआ एंट्रेंस एग्जाम
सीतापुर सुरगजा छत्तीसगढ़, शैलेश सिंह
Sitapur Surguja Chhattisgarh : आज के दौर में शिक्षा का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है जहाँ आज PSC और VYAPAM परीक्षा पर कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है लेकिन सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी बहुमुल्य क्षेत्र होने से यहां के विद्यार्थी कोटा या दिल्ली में जाकर अपनी पढ़ाई करने में असमर्थ है
National Doctors Day 2024 : चिकित्सा दिवस के अवसर पर सीएम साय ने दी डॉक्टरों को बधाई…
Sitapur Surguja Chhattisgarh : इसलिए सीतापुर के विधायक ने इसको देखते हुए अब सीतापुर में MLA PSC कोचिंग सेंटर खोल दिया जो फ्री है जहाँ कोचिंग में 50 सीट निर्धारित की गई है
जिसके लिए आज सीतापुर विधानसभा में तीन ब्लॉक मे प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षा विभाग और सीतापुर एस डी एम ने मुख्य रूप से इस परीक्षा की तैयारी की जिसमें 1200 से अधिक छात्र छात्रा सम्मिलित हुए।
Sitapur Surguja Chhattisgarh
आने वाले समय के लिए जो भी सीतापुर छत्तीसगढ़ में एक बड़ा एजुकेशन हब बनेगा जहां बड़े लेवल के एग्जाम के लिए यहाँ तैयारी कराई जाएगी जो कि पूरी तरह निःशुल्क रहेगा
Parliament Session : 2 दिन के अवकाश के बाद आज से फिर लोकसभा सत्र होगा शुरू…
आर्थिक रूप से कमजोर रहने वाले छात्रों के लिए ये वरदान है जहाँ वे इस प्रकार के बड़े लेवल के एग्जाम की तैयारी यहाँ निःशुल्क करने में सक्षम होंगे ।
सीतापुर को इस मुकाम में लाने के लिए सीतापुर विधायक की लगातार प्रयास जारी है जहाँ विधायक ने युवाओं के लिए एक प्रकार से सीतापुर जैसे क्षेत्र में इस प्रकार की व्यवस्था कर युवाओ को अनो तो एक वरदान दे दिया हो जिससे आने भविष्य में सीतापुर की शिक्षा एक अलग रूप निकलकर सामने आए
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.