
Sitapur Murder Case Update
Sitapur Murder Case Update : सीतापुर नरसंहार मामले में पुलिस का संदिग्ध रोल, वारदात के कारणों को छिपाने और गुमराह करने का आरोप
कुलदीप राठौर , सीतापुर उत्तर प्रदेश
Sitapur Murder Case Update : सीतापुर : एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या को सुसाइड बताया था पुलिस ने नरसंहार मामले में झूठी थ्योरी गढ़ी थी आरोपी अजीत सिंह ने पूरे परिवार की हत्या कर दी जमीन के लालच में छोटे भाई के पूरे परिवार की हत्या की थी अजीत ने अपनी मां की भी हत्या कर दी थी
Madhavi Raje Scindia Death : माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज
Sitapur Murder Case Update : सीतापुर पुलिस ने मामले को भटकाने का प्रयास किया था DGP मुख्यालय की शिथिलता से बड़ा कारनामा SP, IG और एडीजी किसी पर जवाबदेही तय नहीं हुई नरसंहार के पहले आरोपी की पत्नी के खाते से मोटी रकम निकली थी
11 तारीख करीब सुबह 5:00 बजे निर्मल हत्या की गई मृतक के भाई अजीत सिंह पर लगा हत्या का लगा आरोपआखिर में हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई क्या इसमें सबूत छुपाना चाहती है पुलिस ने अभी तक हुई जब जवाब देही नहीं डे रही है ममले को दबाने की कोशिश कर रही है
Bhopal Breaking News : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज झारखंड दौरे पर…..
आखिर में पुलिस नहीं जांच कर सकी s.i.t जांच को मिली जांच करने के बाद क्या निकाल कर आता है क्या आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाही कर सकती है s.i.t क्या रामपुर मथुरा पुलिस व पुलिस अधीक्षक पर क्या s.i t करेगी कार्रवाई
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.