
Sitapur high profile murder case
Sitapur high profile murder case
सीतापुर ,कुलदीप राठौर
Sitapur high profile murder case : सीतापुर के हाई प्रोफाइल मर्डर में पुलिस ने खुलासा का दावा किया है। घटना में सीधे तौर पर मृतक के भाई अजीत सिंह ने संपत्ति के लालच में मां, भाई और उसके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
Sitapur high profile murder case : मासूम बच्चों को तीन मंजिला छत से फेंका गया था।सूत्रों घटनास्थल पर पहुंचकर आईजी तरुण गाबा ने अनुराग सिंह मृतक के भाई अजीत सिंह को थाने में बुलाकर की गई पूछताछ सूत्रों की जानकारी के अनुसार पुलिस के सामने मुख्य आरोपी अजीत सिंह ने कबूला कि एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मल हत्या की है
PM monitoring online : राजधानी रायपुर में अब ऑनलाइन होगी पोस्टमार्टम की माॅनीटरिंग
मुख्य आरोपी अजीत सिंह व अन्य लोगों पर भी लगातर स्क्वाड व एसओजी टीम लगातर पूछताछ में लगी है स्क्वाड व एसओजी टीम रामपुर मथुरा की पुलिस किसी दिन एक ही परिवार के छह लोगों की निर्मल हत्या करने वाले आरोपियों को लेकर पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है
बदायूं ब्रेकिंग