Sironj MP News : सिरोंज : रवि की फसल की बोहनी शुरू हो चुकी है l लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है l बुआई के समय डीएपी खाद बीज के साथ मिलाकर खेत में डाला जाता है
लेकिन सिरोंज में मध्यप्रदेश विपरण संघ के खाद गोदाम पर किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा l अब निजी दुकानों पर भी डी ए पी खाद उपलब्ध नहीं है l किसी अधिकारी को नहीं पता कि खाद कब तक मिल पायेगी l
बताया जाता है कि जब खाद कि रेक आएगी तब पूरे जिले मे खाद मिलने लगेगा l मगर किसान अभी बोहनी कर रहा है उसको खाद अभी चाहिए, वरना उसकी फसल कमजोर रह जाएगी और उत्पादन कम होगा l
नाराज किसान कई बार प्रदर्शन और नारेबाजी कर चुके लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला किसान नेता सुरेंद्र रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर किसानों की पैदावार कम रखने के लिए डीएपी उपलब्ध नहीं करवा रही l
Sironj MP News
ताकि सरकार को समर्थन मूल्य पर कम अनाज ही खरीदना पड़े l वे कहते है बड़े व्यापारियों और विदेश मे सरकार ने खाद ब्लेक मे बेच दी है l परेशान किसान रामसिंह ने कहा घर चलाने जे लिए बिना खाद के ही गेंहू बोने पड़ेगे चाहे कितना ही कम उत्पादन हो l विपक्षी नेता हुए हमलावर – किसानों की नाराजगी को हथियार बनाकर दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार जैसे विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हो गए है l सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि सरकारी गोदामों में खाद नहीं है जबकि व्यापारियों के गोदाम में खाद मिल रही है जो अधिक दाम पर बेचीं जा रही है l डबल इंजन कि सरकार, विधायक, मंत्री कालाबाजारी क्यों नहीं रोक पाते l नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा कि मध्यप्रदेश में खाद ढूंढ़ने से नहीं मिल रही लेकिन ड्रग्स आसानी से मिल जाती है l हर साल होने वाली खाद की कमी से सरकार कि किरकिरी हो रही है इस सबके बीच किसान परेशान हो रहा है l किसानों को सुझाये विकल्प – सिरोंज sdo एग्रीकल्चर वीरेंद्र मालवीय ने कहा कि डी ए पी खाद की कमी है, उसके विकल्प का उपयोग किसानों को करना चाहिए l नेनो डी ए पी, 202013, एन पी के खाद आदि का उपयोग किसान कर सकते है l डी ए पी मे नाइट्रोजन और फासफोरस होता है जबकि एन पी के में पोटेशियम भी होता है जो की फसल के लिए अच्छा होता है l लेकिन किसान इन तकनीकी Indian Railway Festival Guideline : भारतीय रेलवे ने दिवाली के लिए नई गाइडलाइन की जारी पहलुओं को नहीं समझते और इनका उपयोग भी ठीक से नहीं कर पाते l किसानों को तो सिर्फ डी ए पी खाद ही भाती है वे उसके उपयोग भी ठीक से जानते है lDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.