
Sironj Accident : अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत....
सिरोंज : Sironj Accident : सिरोंज गुना हाइवे पर एक दुखद सड़क हादसे में 32 वर्षीय संतोष कुशवाह की मौत हो गई। संतोष गंज बासौदा तहसील के मोबन खेड़ी गांव का निवासी था और अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था।
Sironj Accident : जानकारी के अनुसार, संतोष अपनी मोटरसाइकिल से सड़क पर यात्रा कर रहा था, जब वह रोड के टर्न पर अनियंत्रित हो गया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकरा गई। इसके बाद संतोष का सिर दूसरे पत्थर से टकरा गया, जिससे सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह घटना सिरोंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।