
SIR: नई दिल्ली। बिहार-बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद इलेक्शन कमीशन ने पूरे देश में एसआईआर कराने का आदेश दिया है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने सभी राज्यों के मुख्य चुनाव आयुक्तों को एसआईआर की तैयारियां पूरी करने का सर्कुलर जारी किया है। बता दें, बिहार में पिछला SIR को 10 सितंबर 2025 को खत्म हुआ था और अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है।
SIR: बैठक में क्या-क्या हुआ
SIR को लेकर दो दिन चली इस बैठक में देशभर के CEOs ने अपनी-अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की। बैठक में असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और वेस्ट बंगाल जैसे राज्यों के साथ वन-टू-वन मीटिंग हुई, ताकि हर जगह की खास जरूरतों को समझा जा सके, यहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं।
SIR: सीईओ ने बताया कि आयोग ने हर राज्य से वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने, पुराने को हटाने और क्वालिफाइंग डेट (यानी वोटर बनने की आखिरी तारीख) को फाइनल करने का टास्क लिया। साथ ही, इलेक्टोरल रोल को सही करने के लिए डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन और पब्लिक कैंपेन चलाने की बात भी हुई।