कोंडागांव में पत्रकारों की मौन रैली, मुकेश चंद्राकर हत्या पर फांसी की मांग
कोंडागांव : 4 जनवरी को कोंडागांव के पत्रकारों ने बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में मौन रैली आयोजित की। रैली रेस्ट हाउस से शुरू होकर जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनकी हत्या के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
कोंडागांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनपिपरे और चंपेश जोशी ने इस घटना को दुखद बताते हुए बस्तर में पत्रकारिता की कठिनाइयों को उजागर किया। प्रेस क्लब ने एसआईटी से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की।
साथ ही, राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पत्रकारिता के लिए सुरक्षित माहौल बनाने का आग्रह किया। प्रेस क्लब ने मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लेते हुए इस घटना के खिलाफ अपनी एकजुटता व्यक्त की।
