
Raipur Crime News
Sidhi Tribal Girl Rape Case
सीधी/ मध्य प्रदेश विमलेश द्विवेदी
Sidhi Tribal Girl Rape Case : रीवा जोन की आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने सीधी के पुलिस अधिक्षक सभागार में मझोली में साथ आदीवासी छात्राओं के साथ सिस्टम के मामले का किया खुलासा
बताया कैसे घटी घटना
Sidhi Tribal Girl Rape Case : सीधी जिले में आदिवासी छात्राओं के साथ बलात्कार की घटना के बाद रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार सीधी पहुंचे।
उन्होंने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों ने सात छात्राओं के साथ बलात्कार करने की घटना को कबूल
Mathura UP Crime News : 3 महिलाओ की ट्रेन से कटकर मौत, अलग-अलग पड़े मिले शव….पहचान पाना मुश्किल
किया है जिसमें से एक अभी नाबालिक है और आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है हर छात्रा को बुलाने के लिए अलग फोन और सिम का इस्तेमाल आरोपी करते थे आईजी महेंद्र सिकरवार ने कहा कि घटना की जांच पड़ताल जारी है अभी आगे जो तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ अभी जारी रखी गई है।