
Sidhi News : सोन नदी के जोगदह पुल से युवक-युवती ने लगाई छलांग
Sidhi News : सीधी / मध्य प्रदेश : सुबह होते ही पहुंचा रेस्क्यू दल : सीधी जिले के बहरी अमिलिया मार्ग के मध्य सोन नदी के जोगदह पुल से प्रेमी युगल ने एक साथ मौत की छलांग लगा दी थी
जिसके बाद जानकारी मिलते ही बहरी एवं अमिलिया थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे थे परंतु रात होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य चालू नहीं हो पाया था वही सुबह होते ही एसडीआरएफ सीधी के
कमांडेंट मयंक तिवारी अपने बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं तथा पानी ज्यादा होने की वजह से खोजबीन कार्य में काफी समस्याओं
का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक युवक एवं युवती के नदी में बहने के बाद कोई जानकारी नहीं हो पाई है