
Sidhi Madhya Pradesh News
सीधी/मध्यप्रदेश
Sidhi Madhya Pradesh News :सीधी जिले में इन दिनों लगातार रेत का अवैध उत्खनन रात के अंधेरे में हो रहा है परंतु जिम्मेदार इस और अपना ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं या यूं कहे कि जिम्मेदारों के ही इशारे पर रेत का अवैध खेल चल रहा है।
Sidhi Madhya Pradesh News : जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी के विभिन्न घाटों से रात के अंधेरे में रेत माफिया ट्रैक्टर एवं 407 वाहन के माध्यम से रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर रहे हैं परंतु ना तो खनिज विभाग ना ही अभ्यारण और ना ही पुलिस इस और ध्यान दे रही है।
वही इन दोनों अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी का खड़बड़ा और सेहुंड़ा घाट सुर्खियों में बना हुआ है वही नाम ना लिखने की शर्त पर एक रेत माफिया ने बताया कि अमिलिया थाना अंतर्गत जिस अधिकारी कर्मचारी की रात में गस्त होती है
उसी के इशारे पर उस रात अवैध खनन होता है तथा सूत्रों ने यह भी बताया कि एक ट्रैक्टर या 407 से एक रात का ₹5000 लिया जाता है वही 8 से 10 ट्रैक्टर 407 को मिलाकर देखा जाए तो 40 से ₹50000 एक रात में कमाई हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि रात में जिस अधिकारी कर्मचारी की गस्त में ड्यूटी लगती है उन्हीं के इशारे पर पूरा काला खेल चलता है और जब कोई दूसरा पुलिस कर्मी गाड़ी को पकड़ता है तब वह अपने मोबाइल को बंद कर लेते हैं
जिसका जीता जागता उदाहरण कुछ माह पूर्व देखने को मिला था जहां एक कर्मचारी के मार्फत रेत का अवैध कारोबार करवाया जा रहा था और जब संबंधित बीट प्रभारी ने ट्रैक्टर को पड़कर कार्यवाही कर दी तो संबंधित कर्मचारी जो रेट का खनन करवा रहे थे वह कन्नी काटते नजर आए।
वही इस पूरे मामले को लेकर जब हमारे द्वारा थाना प्रभारी अमिलिया राकेश बैश से इस संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अमिलिया थाना अंतर्गत किसी भी प्रकार का अवैध रेत का उत्खनन नहीं हो रहा है जबकि विजुअल स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि कितने धड़ल्ले से उत्खनन हो रहा है। और थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं है।