
Sidhi Madhya Pradesh : नाबालिग से गैंगरेप कर हत्या का आरोप, परिजनों ने घेरा एसपी कार्यालय...
Sidhi Madhya Pradesh : सीधी : खबर मध्यप्रदेश के सीधी जिले से है जहां बीते दिवस 15 वर्षीय नाबालिक युवती द्वारा किए गए सुसाइड केस में एक नया मोड़ निकल कर सामने आया है। नाबालिक लड़की के परिजन सहित ग्रामीणों ने आज भारी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे
और जमकर हंगामा करते हुए लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। बताया गया कि आरोपियों द्वारा नाबालिग का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे तंग आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों ने पांच नामजद युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा नाबालिक का अपहरण किया गया और फिर उसके साथ गैंगरेप कर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं आरोप है कि युवकों ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।
फिलहाल परिजनों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सहित उनके मकानों को जमीदोंज कर बुलडोजर की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र ग्राम पड़रा कॉलोनी का है जहां रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने बीते दिवस आत्मघाती कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया था। जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की गैंगरेप का वीडियो बनाकर आरोपियों द्वारा किशोरी को ब्लैकमेल कर किशोरी द्वारा इस तरह का आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर किया गया
हंगामें के दौरान लोगों का आक्रोश देखते हुए मौजूद पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का गेट तक बंद कर दिया, लेकिन उनका आक्रोश बढ़ता ही गया इस बीच पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों से बातचीत की है।
फिलहाल परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने सीधी एसपी से मांग की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories