
Siddharthnagar UP
Siddharthnagar UP
AMAR KUMR
Siddharthnagar UP : सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर तीन बच्चों की जमुआर नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे सिद्धार्थनगर नगर पालिका के मोहल्ला भगत सिंह नगर के रहने वाले थे। तीनों बच्चों के मौत से भगत सिंह नगर मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
MP Assembly Monsoon Session : आज सदन में गूंजेगा नार्सिग घोटाले का मुद्दा
Siddharthnagar UP : यह दर्दनाक घटना उसे वक्त हुई जब मोहल्ला भगत सिंह नगर के रहने वाले 12 वर्षीय लकी जावेद ,13 वर्षीय रुद्र कनौजिया और 13 वर्षीय आयुष पांडे मोहल्ले के बगल से गुजर रही जमुवार नदी में नहाने के लिए चले गए कुछ लोगों ने उन्हें नदी में डूबता हुआ देखा और उन्हें बचाने की गुहार लगाई।
लोगो की आवाज़ सुनकर वहां से कुछ दूर पर स्थित नौगढ़ पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही शशि और वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में कूद कर उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन इन तीनो बच्चों को निकाला गया तो उनकी हल्की-फुल्की सांसे चल रही थी उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर ले जाया गया
तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृत्यु की सूचना पर भगत सिंह नगर के इन तीनों ही घरों में कोरमा मच गया मृतक तीनों बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनके घरों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देर रात पोस्टमार्टम के बाद उन लोगों के क्रिया कर्म की तैयारी चल रही थी।