Shyam Bihari Statement
Shyam Bihari Statement
Shyam Bihari Statement : रायपुर : लोकसभा मे राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर मंत्री जायसवाल ने कहा -जनेऊ पहन लेने और चंदन लगा लेने से कोई हिंदू नहीं होता,हमारे भारत में पीडिया के अनुसार जिसका दादा जिसका पिता जिसका परदादा जी धर्म का होता है
Shyam Bihari Statement : वह आनुवंशिक रूप से माना जाता है कि उस धर्म का है,जहां तक गूगल या अन्य माध्यमों से किताबों में बढ़ते हैं,इनके दादा हिंदू धर्म के नहीं थे वह राहुल गांधी ही बताएंगे, वह किस प्रकार के हिंदू हैं,लेकिन इन्होंने जो हिंदुओं के बारे में टिप्पणी की है वह सर्वदा निंदनीय है,
Shyam Bihari Statement
जिस प्रकार से हिंदू समाज को न केवल किसी समाज को बल्कि पूरे राष्ट्र को जो हिंदुस्तान है,जिसने सदैव पूरे विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया वह हिंदू हिंसक कभी हो ही नहीं सकता,इसका परिणाम यहां है कि आज पूरे विश्व में भारत के प्रति लोगों का एक नजरिया सोंचने के लिए पूरे विश्व को दूसरे हिसाब से सोच रहे हैं…
मंत्री जायसवाल ने कहा,सवाल केवल बीजेपी का नहीं है या मैसेज पूरे राष्ट्र और हिंदू समाज का है,इस प्रकार से किसी व्यक्ति के द्वारा वह भी जिम्मेदार पद पर भारत जैसे देश के संसद के नेता प्रतिपक्ष होकर
राहुल गांधी ने जिस तरह से हिंसक शब्दों का प्रयोग किया है,यह कहीं ना कहीं चिंता का विषय है, निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी और हिंदू समाज उन्हें माफ नहीं करेगी…






