
Shubh Labh Satta App : शुभ लाभ सट्टा एप पर सियासी पारा हाई...जानें मामला
Shubh Labh Satta App : रायपुर : छत्तीसगढ़ में सट्टा एप को लेकर राजनीति काफी तेज है ऐसे में लगातार दोनों ही राजनीतिक दल ले दूसरे पर आप लग रहे हैं ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां-वहां ऑनलाइन सट्टा जुआ खिलाने वालों का बोलबाला है,
Shubh Labh Satta App : बिहार छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राजस्थान में शुभ लाभ जो एक सट्टा एप है उसे बे रोक टोक खिलाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ने तो ऑनलाइन वेटिंग ऐप को टैक्स के दायरे में लाने की बात कही थी यानी उसकी मान्यता देने की बात कही थी
और आज भाजपा के चरित्र पर्दा फाश हो गया है कांग्रेस की सरकार है जो महादेव सट्टा एप में कार्यवाही किया था तब उत्तर प्रदेश की पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ कार्रवाई किया था इसे स्पष्ट है फ्यूचर गेमिंग एप को भाजपा चंदा देता है और एप खिलाने वाले को भाजपा संरक्षण देती है….