
Shri Kedarnath Dham Yatra 2024
Shri Kedarnath Dham Yatra 2024
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
Shri Kedarnath Dham Yatra 2024 : श्री केदारनाथ धाम सहित चारधामों की यात्रा में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री वाहन आ रहे हैं।जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है,जबकि कई लोग बिना पंजीकरण तथा कुछ लोग पंजीकरण की निर्धारित तिथि से पहले ही यात्रा पर आ रहे जिस कारण अव्यवस्थाएं हो रही है।
Shri Kedarnath Dham Yatra 2024 : बताते चलें कि केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रुकने की एक निश्चित क्षमता है। जनपद में स्थित पार्किंगों में भी क्षमता से अधिक वाहन नही रुक सकते है।
आपको बता दे कि सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में भी वाहनोंकी संख्या अत्यधिक हो रही है, जबकि कुछ वाहन वहाँ पर 2-3 दिनों तक पार्किंग में ही रहते है। पार्किंग की एक निश्चित क्षमता होने तथा इससे निकासी काफी कम होने व बाहर से अत्यधिक संख्या में वाहनों के आने से यात्रा मार्ग पर अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि वाहनों के दबाव को कम किये जाने हेतु जनपद की चौकी जवाड़ी बाई पास पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
Shri Kedarnath Dham Yatra 2024
केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले वाहनों में निर्धारित तिथि का पंजीकरण होने पर ही यात्रियों/वाहनों को जाने दिया जा रहा है। कतिपय यात्री वाहन बिना पंजीकरण के ही जनपद में आ रहे हैं
ऐसे वाहनों की जनपद के केदारनाथ धाम के लिए एन्ट्री बिल्कुल बन्द कर दी गयी है तथा पंजीकरण के उपरान्त निर्धारित तिथि को ही केदारनाथ धाम यात्रा पर आने के लिए बताया जा रहा है।
केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर पुलिस के स्तर से यातायात को नियंत्रित करते हुए सीतापुर व सोनप्रयाग की ओर छोड़ा जा रहा है,तिलवाड़ा,काकड़ागाड़,नारायणकोटि,दगड़्या बैरियर (फाटा) शेरसी में स्थापित अस्थायी बैरियरों पर नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा
आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सीतापुर व सोनप्रयाग पार्किंग से हो रही निकासी के क्रम में इन स्थानों से वाहन आगे की ओर भेजे जा रहे हैं। सीतापुर व सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों को शटल पार्किंग सोनप्रयाग तक भेजे जाने हेतु कतारबद्ध करते हुए शटल सेवा के माध्यम से
गौरीकुण्ड व तदोपरान्त यात्रियों की सुविधानुसार, पैदल, डण्डी-कण्डी या घोड़े-खच्चर की सहायता से केदारनाथ धाम भेजा जा रहा है। केदारनाथ धाम में मन्दिर दर्शन हेतु पंक्तिबद्ध कराकर मन्दिर दर्शन कराये जा रहे हैं।
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आयें व पुलिस प्रशासन द्वारा बनायी जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग करें।ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल व प्रशासन के साथ किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगा।पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।