
Shivnath Nadi
Shivnath Nadi : दुर्ग : दुर्ग भारी बारिश के चलते मोंगरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद शिवनाथ नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। परिणाम स्वरूप जिले की सीमा पर स्थित चंगोरी गांव में जलजला आ गया है। घरों में पानी भरने से ग्रामीणों के राशन से लेकर अन्य सामान भीगकर खराब हो गए हैं।
गांव के अंदर और बाहर पानी भरा होने से आने – जाने के सारे रास्ते बंद हैं। आसपास के गांव से संपर्क टूटने के और ग्रामीणों को हो रही परेशानी के बावजूद आज दोपहर तक जिला प्रशासन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या टीम के नहीं पहुंचने को लेकर नाराजगी उभरने लगी थी
दुर्ग जिले में आज बारिश थमी हुई है। लेकिन दो दिन पहले से कल तक चली मूसलाधार बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर है। मोंगरा जलाशय में भी क्षमता से ज्यादा पानी इकट्ठा हो गया। लिहाजा मंगलवार को मोंगरा जलाशय से पानी छोड़ा गया तो शिवनाथ नदी में बाढ़ आ गई।
इस बाढ़ ने अंजोरा पुलिस चौकी अंतर्गत चंगोरी गांव को जलमग्न कर डाला। गांव के चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव की गलियों और सड़कों पर घूटने से ऊपर पानी आकर लगातार बढ़ रहा है। घरों में पानी भरने से खाने पीने की चीजें भीग गई है।
पानी बढ़ने की आशंका के चलते लोगों को जागते हुए रात बीतानी पड़ी। सुबह होने के बाद गांव का संपर्क टूटने से कामकाजी लोग बाहर नहीं निकल सके गांव के अंदर शिवनाथ नदी का पानी जहां चंगोरी गांव में कहर बनकर टूटा है, वहीं जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी का मदद के लिए नहीं पहुंचना लोगों के आक्रोश को बढ़ाने वाला साबित हुआ
Gwalior Breaking : सालों बाद सुनाई दी सायरन की आवाज, शानदार नजारा…देखें वीडियो