
Sheopur MP Crime News : शर्मशार : पिता ने लुटी 12 वर्षीय बेटी की अस्मत....
Sheopur MP Crime News : श्योपुर में सौतेले पिता का मासूम पर कहर, रिश्तों को किया शर्मशार, 12 वर्षीय, मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म
श्योपुर (मध्य प्रदेश), रिपोर्टर दिलीप कुशवाह
Sheopur MP Crime News : श्योपुर में एक सौतेले पिता की रिश्तों को शर्मशार करने की घटना सामने आई है।हैवान बने सौतेले पिता ने अपनी 12 साल की नाबालिक मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए उसे गर्भवती बना दिया।
Sheopur MP Crime News : घटना बडौदा थाना इलाके की है।मामले की जानकारी जब लगी जब नाबालिग को पेट दर्द की शिकयत के बाद उसकी मां डॉक्टर को दिखाने पहुंची और डॉक्टर की जांच में बेटी गर्वबती पाई गई
Sheopur MP Crime News
और नाबालिग ने सौतेले पिता की अपने साथ की गई ज्यादती का खुलासा भी मां को किया।सौतेले पिता की करतूत सामने आने के बाद नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ कार्यवाही करवाने के लिए पीड़िता को बडौदा थाने लेकर पहुंची
उसकी मां ने पुलिस को बेटी के साथ हुई जयदाती की बात कही इधर बडौदा थाना पुलिस ने तुरंत नाबालिग का मेडिकल कराते हुए मासूम और उसकी मां की शिकायत के बाद आरोपी पिता के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा सहित 376 का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर
लिया है।बताया जा रहा है की आरोपी पिछले कुछ महीनो से बेटी को डरा धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देता था