
Share Market
Share Market: मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 683 अंक लुढ़ककर 80,798 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 209 अंक फिसलकर 24,675 के स्तर पर है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं।
Share Market: सुबह 9:31 बजे निफ्टी ऑटो में 0.99%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.66%, और प्राइवेट बैंक में 0.52% की गिरावट दर्ज की गई। कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर 1% तक नीचे आए। India VIX 7.4% उछला। ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 क्रमशः 0.75% और 0.46% गिरे।
Share Market: बाजार की शुरुआत भी कमजोर रही। सेंसेक्स 786 अंक गिरकर 80,695.50 पर खुला, और निफ्टी 0.86% की गिरावट के साथ 24,642.25 पर। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर भारत को मित्र बताया, लेकिन रूसी सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के लिए 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की बात कही। उन्होंने भारत को उच्च टैरिफ वाला देश करार दिया। बुधवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ था, जिसमें सेंसेक्स 143 अंक चढ़कर 81,481.86 और निफ्टी 0.14% बढ़कर 24,855.05 पर रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.