
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 2 मई को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स ने 259 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी 24,350 पर लगभग सपाट रहा। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।
Share Market Today: बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी गिरकर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी।
Share Market Today: निवेशकों के डूबे 59,000 करोड़ रुपए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 मई को घटकर 422.65 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 30 अप्रैल को 423.24 लाख करोड़ रुपए रहा था। BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 59,000 करोड़ रुपए घटा।
Share Market Today: अदाणी पोर्ट्स में सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 4.11 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 1.21 फीसदी से लेकर 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
Share Market Today: वहीं सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एनटीपीसी (NTPC), कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank), टाइटन (Titan) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में 0.85 फीसदी से लेकर 1.61% तक की गिरावट देखी गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.