
Share Market
Share Market: नई दिल्ली/मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चार दिनों की गिरवाट के बाद मंगलवार को हरियाली लौटी है। जहां शुरुआती कारोबारी में सेसेंक्स 164 अंक बढ़कर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी में भी 57 अंकों की उछाल देखी गई। बीते दिन भारतीय इकोनॉमी के लिए बड़ी राहत की खबर आई। जून महीने में खुदरा महंगाई दर (CPI) घटकर 2.1% पर पहुंच गई है, जो पिछले साढ़े 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इसका असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
Share Market: शेयर बाजार में आज थोड़ी हलचल देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 56 अंक गिरकर 56,709 पर कारोबार के लिए ओपनिंग की। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 85.99 के स्तर से 85.97/$ पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया और रिटल्टी इंडेक्स में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में आईटी में हल्की बिकवाली देखी गई थी। लेकिन उसके बाद वह भी हरे निशान में कारोबार करता नजर आया। आज टाटा ग्रुप की टीसीएस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट के शेयरों में तेजी दिखी। हालांकि, टाटा स्टील के स्टॉक में गिरावट रही।