
Share Market
Share Market: मुंबई: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 229.22 अंक की बढ़त के साथ 83,985.09 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 73.5 अंक चढ़कर 25,622.50 पर बंद हुआ। इसके साथ ही भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे मजबूत होकर 85.47 पर कारोबार करता दिखा।
Share Market: बाजार में सकारात्मक माहौल
अमेरिकी बाजारों में तेजी और विदेशी फंडों के नए निवेश ने बाजार को नई ऊंचाई दी। सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे दिन बढ़त हासिल की। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 12,594.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में उत्साह बना रहा।
Share Market: किन कंपनियों को फायदा, किन्हें नुकसान?
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक घाटे में रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक रुझानों और निवेशक विश्वास के चलते बाजार की यह तेजी बरकरार रह सकती है।