
Share Market
Share Market: मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 398.44 अंक (0.49%) की तेजी के साथ 82,172.10 के स्तर पर पहुंचा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 135.65 अंक (0.54%) चढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में 2015 शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि 1978 शेयरों में गिरावट आई और 159 शेयर स्थिर रहे।
Share Market: निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों ने सबसे अधिक लाभ कमाया। वहीं, टाटा कंज्यूमर, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में नुकसान हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे, जिनमें टाटा स्टील, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सनफार्मा शीर्ष पर रहे। एक्सिस बैंक, टाइटन और मारुति के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
Share Market: भारतीय रुपया 88.79 प्रति डॉलर पर स्थिर रहा। सुबह सेंसेक्स 81,867.92 और निफ्टी 25,081.65 पर खुला था। बीते दिन (08 अक्टूबर) बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था, जिसमें सेंसेक्स 153.09 अंक और निफ्टी 62.15 अंक नीचे आए थे।