
Share Market:
Share Market: मुंबई: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में कमी देखी गई। बड़े बैंकों के शेयरों में कमजोरी और एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख के कारण बाजार नीचे आया। बीएसई सेंसेक्स 109.32 अंक गिरकर 81,221.24 पर और एनएसई निफ्टी 40.10 अंक टूटकर 24,626.80 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 250.89 अंक गिरकर 81,079.67 पर और निफ्टी 70.25 अंक गिरकर 24,596.95 पर बंद हुआ।
Share Market: कौन रहा आगे, कौन पीछे?
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। वहीं, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने बढ़त हासिल की। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।