
Share Market
Share Market: मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई और हरे निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 80,998.25 के स्तर पर पहुंचा। वहीं, एनएसई निफ्टी में 0.32% की वृद्धि हुई और यह 24,620.20 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में इटरनल, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई।
Share Market: सत्र के दौरान निफ्टी पर इटरनल, जियो फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शुमार रहे। दूसरी ओर, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।