
Share Market
Share Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। अस्थिर कारोबारी सत्र के बाद प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 320.70 अंक की बढ़त के साथ 81,633.02 पर और निफ्टी 81.15 अंक चढ़कर 24,833.60 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 85.50 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market: वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 633 अंक (1.68%) बढ़कर 38,356 पर और कोरिया का कोस्पी 46 अंक (1.71%) चढ़कर 2,716 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 200 अंक (0.90%) ऊपर 23,450 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 25 अंक (0.75%) की बढ़त के साथ 3,340 पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि, 23 मई को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाउ जोन्स 244 अंक नीचे 42,099 पर, नैस्डेक कंपोजिट 98 अंक गिरकर 19,101 पर और S&P 500 भी 33 अंक (0.67%) नीचे 5,889 पर बंद हुआ।
पिछले दिन बाजार में रही थी गिरावट
कल यानी 28 मई को शेयर बाजार में नरमी देखी गई। सेंसेक्स 239 अंक की गिरावट के साथ 81,312 पर और निफ्टी 73 अंक नीचे 24,752 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी दर्ज की गई।