
Share Market
Share Market: नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार देर रात घोषित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों ने गुरुवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी लाई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक उछलकर 81,456.67 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 265.7 अंक बढ़कर 24,980.75 पर बंद हुआ। रुपये में भी 17 पैसे की मजबूती देखी गई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.85 पर खुला। जियोजित इंवेस्टमेंट्स के मुख्य रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ।
Share Market: जीएसटी परिषद ने स्लैब को 5% और 18% तक सीमित करने की मंजूरी दी, जो 22 सितंबर (नवरात्रि) से लागू होगी। इससे रोटी, पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें कम होंगी। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर शून्य होगा।
Share Market: सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 7.50% से अधिक चढ़े। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और टाटा मोटर्स भी लाभ में रहे। हालांकि, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एचसीएल टेक पिछड़े। एफआईआई ने 1,666.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डीआईआई ने 2,495.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।