
Share Market, शेयर बाजार
Share Market: नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल ने बाजार को नई बुलंदियों तक पहुंचाया।
Share Market: सेंसेक्स सुबह 83,774 के लेवल पर खुला और दिन के अंत तक 0.36% की बढ़त के साथ 84,058 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 50 ने 25,576 पर शुरुआत की और 0.35% चढ़कर 25,637 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.38% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.54% की बढ़त दर्ज हुई।
Share Market: इस उछाल की बदौलत बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 448 लाख करोड़ से बढ़कर 460 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी, निवेशकों ने एक ही दिन में 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
Share Market: टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी 50 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 3.51% की उछाल के साथ टॉप पर रहा। इसके बाद एशियन पेंट्स (3.01%), अपोलो हॉस्पिटल्स (2.92%), इंडसइंड बैंक (2.59%) और अडानी एंटरप्राइजेज (2.33%) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं, कुछ शेयर लुढ़क गए। टाटा कंज्यूमर 1.85% की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा। इसके बाद डॉ. रेड्डीज (1.56%), ट्रेंट (1.44%), विप्रो (1.3%) और इंफोसिस (1.26%) भी पीछे रहे।