Share Market
Share Market: मुंबई: शुक्रवार को शेयर बाजार पूरे दिन उतार-चढ़ाव के दौर से गुज़रता रहा और अंत में सेंसेक्स व निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। निवेशकों ने बड़े सौदों से दूरी बनाए रखी क्योंकि बाजार बंद होने के बाद जारी होने वाले महत्वपूर्ण मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों का सभी को इंतजार था। बीएसई सेंसेक्स 13.71 अंक या 0.02% फिसलकर 85,706.67 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में इसमें 392 अंकों की हलचल रही और यह 85,969.89 के उच्च तथा 85,577.82 के निम्न स्तर तक गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 12.60 अंक या 0.05% गिरकर 26,202.95 पर बंद हुआ। वहीं, रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर होकर 89.43 पर बंद हुआ।
Share Market: विश्लेषकों के अनुसार, विदेशी पूंजी निकासी और वैश्विक बाजारों की सुस्ती ने बाजार को सीमित दायरे में रखा। गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद भी मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव बना रहा।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और इंफोसिस गिरावट में रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा और एसबीआई बढ़त में बंद हुए।
Share Market: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिश्रित रुख दिखाई दिया। एशियाई बाजारों में कोस्पी और हैंग सेंग में गिरावट रही, जबकि निक्केई और शंघाई कंपोजिट बढ़त में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी देखी गई।
Share Market: ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.50 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। एफआईआई ने गुरुवार को 1,255 करोड़ के शेयर बेचे जबकि डीआईआई ने 3,940 करोड़ की खरीदारी की।
