Share Market
Share Market: नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान और आईटी व धातु शेयरों में मुनाफावसूली के चलते मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में छह दिनों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक (0.33%) गिरकर 84,673.02 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 392 अंक तक फिसल गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 103.40 अंक (0.40%) टूटकर 25,910.05 पर बंद हुआ। रुपये ने भी नरमी दिखाई और डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर ₹88.61 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक घाटे में रहे, जबकि भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन बढ़त में रहे।
Share Market: विश्लेषकों के अनुसार हाल की तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जबकि वैश्विक स्तर पर कमजोरी ने बाजार भावना को दबाव में रखा। दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने से भी बाजार प्रभावित हुआ। मजबूत डॉलर के बीच आईटी और धातु शेयरों में बिकवाली देखी गई।
Share Market: एशियाई बाजारों जैसे निक्केई, कोस्पी, एसएसई कम्पोजिट और हैंग सेंग ने भी गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। यूरोपीय बाजारों में भी लाल निशान का रुख बना रहा।
Share Market: ब्रेंट क्रूड का दाम 0.40% गिरकर 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एफआईआई ने सोमवार को ₹442.17 करोड़, जबकि डीआईआई ने ₹1,465.86 करोड़ के शेयर खरीदे।
