
Share Market
Share Market: नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी बरकरार रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.56 अंक उछलकर 83,933.85 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 66.3 अंक चढ़कर 25,608.10 पर रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 90.83 अंक (0.11%) बढ़कर 83,697.29 और निफ्टी 24.75 अंक (0.10%) चढ़कर 25,541.80 पर बंद हुआ था। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सुबह सेंसेक्स 225.5 अंक (0.27%) बढ़कर 83,922.79 और निफ्टी 58.75 अंक (0.23%) चढ़कर 25,600.55 पर कारोबार कर रहा था।
Share Market: सेंसेक्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बीईएल और इटरनल टॉप लूजर्स रहे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.62 पर आया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1 जुलाई को 1,970.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 771.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है, लेकिन निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है।