
Sharadiya Navratri 2024
Sharadiya Navratri 2024 : नवरात्रि शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं,,ऐसे में मूर्तिकार माता दुर्गा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं,,, राजधानी रायपुर के मन में भव्य रूप से माता दुर्गा की प्रतिमा बनाई जाती है
यहां के कारीगर बताते हैं की माता दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए अलग-अलग जगह से कारीगर भी यहां पर ले जाते हैं साथ ही साथ माता रानी के श्रृंगार वस्त्र महावर आलता माता रानी के चेहरे की साज सजावट के लिए विशेष अलग कारीगर होते हैं,,,
परंपरा को सहज हुए यहां पर माता रानी की मूर्तियों को बनाया जाता है जो राजधानी रायपुर समेत न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश में भी अलग-अलग जगह पर यहां से भेजी जाती है,,, नवरात्र को कुछ दिन बाकी रह गए हैं ऐसे में मूर्तिकारों की तैयारी जोरों पर है,,,,
मूर्तिकार से बातचीत की हमारे सहयोगी मोनिका दुबे ने…देखें वीडियो