
Shahjahanpur news : एसी फाइबर बनाने वाली कंपनी के कबाड़े में लगी भीषण आग....
नीमराना , सुनील कुमार
Shahjahanpur news : शाहजहांपुर में एसी फाइबर बनाने वाली कंपनी के कबाड़े में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग घिलोट,नीमराना की दमकल आग बुझाने में लगी हुई। नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पीएसपी एसी
Shahjahanpur news : फाइबर कंपनी के प्लास्टिक के फाइबर में अज्ञात कारणों के चलते आज शुक्रवार दोपहर करीबन 12 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। प्लास्टिक होने के चलते आग काफी दूर तक फैल गई और आसमान में
काली धुएं का गुब्बारा दूर तक नजर आने लग रहा है। मौके पर नीमराना जापानी जोन दमकल एवं घिलौट औद्योगिक क्षेत्र से दो दमकल फिलहाल आग बुझाने का प्रयास कर रही है।मौके पर शाहजहांपुर पुलिस के हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल राजेश
सहित पुलिस जाप्ता मौजूद है। यह कंपनी एसी बनाने के लिए कवर प्लास्टिक फाइबर बनाती है। फाइबर के कबाड़े में भीषण आग लगने से आग फैलती ही जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पहले की तुलना में काफी आग पर कंट्रोल कर लिया गया।
अंदेशा जताया जा रहा है कि कहानी केमिकल के ड्रम के पास आग अगर पहुंच जाती है तो बड़ी आगजनी की घटना होने की संभावना है।